पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद मेनका गांधी ने कहा कि अनुच्छेद 370 के समाप्ति के बाद आज से जम्मू व कश्मीर एवं लद्दाख दो केंद्र शासित प्रदेश अस्तित्व में आ गये। अब दोनों प्रदेशों में शांति-अमन, खुशहाली व तरक्की आएगी। वे बृहस्पतिवार को पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहीं थीं।
उन्होंने दो दिन पूर्व आतंकियों की ओर से पांच मजदूरों की निर्मम हत्या पर कहा कि आतंकवादियों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया जाएगा। जम्मू-कश्मीर व लद्दाख में स्थितियां सामान्य हैं। हमारी सेनाएं आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दे रही हैं।
यूरोपीय संघ के सांसदों के दौरे के सवाल पर उन्होंने कहा कि उनके प्रतिनिधिमंडल ने जम्मू-कश्मीर की सच्चाई जान ली है। अब पाकिस्तान बेनकाब हो गया है। केंद्र सरकार की नीतियों से विश्व मंच पर भारत को मजबूती मिली है।