दिल्ली के गांधी नगर इलाके में उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब वहां एक घर गिर गया. हादसा इतना भयानक था कि चारों तरफ घर के मलबे का ढेर लग गया.
हादसे के बाद मौके पर चार दमकल की गाड़ियां पहुंची. वहीं इस हादसे में दो लोग घायल हो गए. फिलहाल राहत-बचाव का काम जारी है.
हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है. घायलों का इलाज जारी है. हादसे की वजह अब तक साफ नहीं हो सकी है. हादसे की सूचना पाकर बचाव स्थल पर पुलिस और प्रशासन की टीम भी मौजूद है.