लाल सिंह चड्ढा के सेट से सामने आया आमिर का लुक

बॉलीवुड एक्टर आमिर खान अपनी अगली फिल्म लाल सिंह चड्ढा में बिजी हैं. फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है और आमिर खान की उनके लुक के साथ तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं. आमिर अभी हिमाचल प्रदेश में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं.


आमिर खान के फैन क्लब ने उनकी तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह फिल्म के किरदार में नजर आ रहे हैं. आमिर अभी हिमाचल प्रदेश के छोटे से शहर रामपुर में फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं. तस्वीरों में आमिर टॉम हैंक्स के गेटअप में नजर आ रहे हैं. बड़ी हुई दाढ़ी-मूंछों के साथ उन्होंने बाल भी काफी लंबे कर लिए हैं. फोटो में आमिर कैमरे से बचते नजर आ रहे हैं.


आमिर खान इससे पहले कोलकाता में शूटिंग करते हुए नजर आए थे. आमिर खान के साथ फिल्म में करीना कपूर खान नजर आएंगी. हालांकि अभी तक करीना कपूर के लुक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. फिल्म लाल सिंह चड्ढा में एक्टर विजय सेतुपति भी अहम किरदार में नजर आएंगे.