कोरोना वायरस से रविवार को 97 लोगों की मौत हो गई. संक्रमण की शुरुआत से किसी एक दिन में मरने वाले लोगों की ये सबसे बड़ी संख्या है.
इस वायरस से अब तक 908 लोगों की मौत हो गई है और संक्रमण के नए मामलों की संख्या स्थिर बनी हुई है.
चीन में इस समय तकरीबन 40,171 लोग इस विषाणु से संक्रमित हैं जबकि 187,518 लोग मेडिकल ऑब्जर्वेशन में हैं.
इस बीच जापान में निगरानी में रखे गए क्रूज शिप पर 60 और लोगों के कोरोना से संक्रमित होने का पता चला है.
इसका मतलब ये हुआ कि जहाज के 3700 मुसाफिरों में 130 कोरोना से संक्रमित हैं.